लखनऊ में शनिवार रात IPS अफसर की बेटी की मौत हो गई। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि 21 साल की अनिका रस्तोगी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे में बेहोशी की हालत में जमीन पर मिली थी। इसके बाद उसे अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्रा के पिता IPS संतोष रस्तोगी हैं। अभी NIA में IG रैंक के अधिकारी हैं और चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। माता-पिता नोएडा में रहते हैं और वे लखनऊ पहुंच चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, अनिका का रूम हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर था। वह कमरा नंबर 124 में रूम-मेट ओइशी के साथ रह रही थी। शनिवार को लाइब्रेरी में ऑनलाइन क्लाइंट काउंसिलिंग क्लास चल रही थी। दिनभर अनिका यहीं रही। यहां से निकलने के बाद वह सीधा गेस्ट हाउस में डिनर के लिए गई।
डिनर के बाद रात करीब 9.30 बजे हॉस्टल में अपने रूम में चली गई। रात करीब 10 बजे जब उसकी रूम-मेट पहुंची, तो दरवाजा नहीं खुला। इस बीच वार्डन भी मौके पर पहुंच गईं। धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो अनिका फर्श पर पड़ी थी।
अनिका का शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनिका को मेडिकल प्रॉब्लम थी। 8 साल की उम्र में पहला हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। अभी तक तीन बार हार्ट के ऑपरेशन हो चुके थे। पोस्टमॉर्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि अनिका की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। अनिका मेधावी छात्रा थी। उसे मैंने भी पढ़ाया था। वह हमेशा फ्रंट-रो की सीट पर बैठती थी। छात्रा का सिलेक्शन CLAT (Common Law Admission Test) के जरिए हुआ था।
लखनऊ सिविल अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों अलग-अलग चीजे हैं। 21 साल की उम्र में हार्ट अटैक होने की गुंजाइश बेहद कम होती है, खासतौर पर फीमेल्स में। हालांकि सडेन कार्डियक डेथ के मामलों कई बार अचानक से मौत हो भी जाती है। इसके पीछे अचानक से कार्डियक रिदम में बदलाव होना बड़ा कारण है।
रही बात यदि पहले से उसे हार्ट डिजीज की कोई हिस्ट्री थी, तो ये जानना जरूरी है कि आखिर इसके लिए वो कोई मेडिकेशन ले रही थी या नहीं। अनिका के मामले में क्या हुआ है, बिना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बिसरा रिपोर्ट के कुछ कह पाना फिलहाल मुश्किल है।