सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के जंगल में महिला के साथ हुए गैंगरेप का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ के बाद तीनों का रविवार को बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।
यह था पूरा मामला सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बीते शुक्रवार को अनपरा थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए बताया था कि 28 अगस्त को एक मुकदमे की पैरवी के लिए, उसे राबर्ट्सगंज जाना था। इसी सिलसिले में वह हाईवे किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी। आरोपों के मुताबिक उसी समय वहां, महेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ममुआर थाना अनपरा पहुंचा और उसे बुलाया। बड़े भाई के यहां आने-जाने के कारण वह उससे परिचित थी, इस कारण उसके बुलाने पर उसके पास चली गई।
आरोप है कि वहां मौजूद अन्य दो लोगों ने उसके चेहरे पर एक रुमाल लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपों के मुताबिक उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 112 नंबर डायल कर दी थी पुलिस को सूचना मामले में पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। थाने पहुंचकर तहरीर भी सौंपा।
घटना की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने महेश यादव के खिलाफ नामजद और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम को ही दबिश देकर महेश यादव के साथ ही उसके साथी परमेश्वर पुत्र गुलाब प्रासाद पनिका और अहमद खान पुत्र महरून सुभान खान निवासी ममुआर थाना अनपरा ममुआर तिराहा पुलिया डिबुलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद रविवार को तीनों का दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।