सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर कोइलहियां गांव में पशुपालन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। सरकारी टीकाकरण के बाद 32 बेजुबान बकरियों ने दम तोड़ दिया।पशुपालक की तरफ से मामले में पुलिस को लिखित सूचना दी गई है।
वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर कोइलहियां गांव में पशुपालक गुलाब यादव ने बीते 29 अगस्त को मधुपुर सरकारी पशु अस्पताल के पशु डॉक्टर द्वारा टीका लगाया गया। टीका लगाने के कुछ देर बाद ही बकरियों की हालत बिगड़ने लगी। इसमें 32 बकरियों की मौत भी हो गई।
डॉक्टर ने झाड़ा पलड़ा इस मामले में जब पशुपालक ने डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने अपना पल्ला झाड़ लिया। पशु डॉक्टर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं क्या कर सकता हूं। वहीं पीड़ित किसान ने इस सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर क्षेत्रीय पुलिस चौकी पर दिया है। जहां अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉ विजय सिंह ने बताया कि पशुपालक द्वारा बताया गया है कि उसकी बकरियां मर रही है। पोस्टमॉर्टम बकरियों का किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण बोले- लापरवाही का यह पहला मामला नहीं हालांकि मधुपुर क्षेत्र में पशुपालन विभाग की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है।
क्षेत्र के पशुपालकों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल से कोई भी मदद नहीं मिलती है। कोई भी सरकारी मुफ्त सेवा उपलब्ध नहीं है, सभी सेवाओं के लिए पैसे देने पड़ते हैं।