रेणुकूट, 10 मई 2025 : सीबीएसई द्वारा स्वीकृत दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम “पाइथन फॉर कंप्यूटर साइंस” का सफल आयोजन रेणुकूट स्थित अंग्रेजी माध्यम के संत A.B.R. पब्लिक स्कूल में 9 एवं 10 मई को किया गया। इस कार्यशाला में सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी जनपदों के कुल 18 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल रेणुकूट, केसरी देवी कनोरिया रेणुकूट, मूनस्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर, DAB रिहंद नगर व परासी, मां वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल ब्रह्म नगर एवं परासी, जयपुरिया रॉबर्ट्सगंज, डीपीएस पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, ग्लेनहिल रॉबर्ट्सगंज, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क एवं घोरावल, स्वामी सत्यानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल ओबरा, प्रकाश जीनियस रॉबर्ट्सगंज, विद्या शंकर पब्लिक स्कूल मिर्जापुर और ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल वाराणसी शामिल रहे।

प्रशिक्षण में मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, प्रयागराज के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री शिवम भारद्वाज एवं आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेनूसागर के प्रवक्ता श्री पीयूष जोशी ने शिक्षकों को पाइथन विषयक तकनीकी जानकारी प्रदान की।

संत A.B.R. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि शिक्षक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर सकें और बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो।