पिपरी / सोनभद्र: उत्पादन निगम के अभियन्ताओं एवं कर्मचारीयों के हितों की हमेशा लड़ाई लड़ने वाले पूर्व एम एल सी केदारनाथ सिंह ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वाराणसी सर्किट हाउस में मिल कर एवं वार्ता कर विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं को पुरानी पेंशन देने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी अत्यंत विषम परिस्थितियों में, रात दिन की पारियों में कार्य करते हैं परंतु राज्य कर्मचारीयोँ के लिए अभी हाल फिलहाल में तय किया गया पेंशन राज्य विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को नहीं मिल पा रही है तथा उन्होने अनुरोध किया कि राज्य कर्मचारियों की तरह विद्युत उत्पादन निगम के भी कर्मचारियों को पेंशन दिया जाए।
सूच्य है कि पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के समय उनके लिए पेंशन देने का प्रावधान था।पूर्व विधान परिषद सदस्य के इस कदम की डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने स्वागत एवं आभार प्रकट किया।