सोनभद्र: जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद सोनभद्र में 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक रूक-रूक हो रही वर्षा के दौरान बारिस के कारण नदी/नालों एवं बान्धों में जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है उक्त वृद्धि के कारण गाॅव के आस पास जल भराव की सम्भावना बनी हुई है समस्त उप जिलधिकारी एवं तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्रों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौके की जाॅच कर जन हानि पशु हानि एंव मकान क्षति आदि से सम्बन्धित सूचना आपदा कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें जिससें कि आपदा राहत से सम्बन्धित सहायता राशि सम्बन्धित को जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके, इसके साथ ही तहसील स्तर पर बनायी गयी सभी बाढ़ चैकियों एवं अन्य सुरक्षा के उपायों नाव/नाविकों को अलर्ट करना सुनिश्चि किया जाये।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भारी बरसात के कारण आवासीय विद्यालयों में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है सभी कस्तूरबा विद्यालय, जवाहर नवोदय, अटल आवासीय विद्यालयों की जांच सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित कर लें, उन्होनें जनपद के नागरिको से अपील की है कि वर्षा के कारण नदी नालों के आस पास जल स्तर में वृद्धि हो रही है इसके आस पास न जाये और नदी व जलाशयों के पास रहने वालें ग्रामवासी सतर्क रहें।