Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u294120841/domains/juhinewsworld.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पुलिस की कुशल कार्यशैली का किया बखान, किया गया उत्साहवर्धन - Juhi News World

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पुलिस की कुशल कार्यशैली का किया बखान, किया गया उत्साहवर्धन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पुलिस की कुशल कार्यशैली का किया बखान, किया गया उत्साहवर्धन

सोनभद्र‌: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा नगर स्थित एक होटल में प्रबुद्ध व्यवसायियों का सम्मान एवं मनोनयन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के चर्चित दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम जिसमें क्षेत्राधिकार नगर डॉक्टर चारु द्विवेदी एवं उनकी टीम शामिल रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सी ओ सिटी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगठन द्वारा डॉक्टर चारू द्विवेदी और उनकी टीम का माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


इस गर्व भरे अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने जांबाज पुलिस अधिकारियों का सम्मान करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है जिन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा और अद्वितीय समर्पण के साथ हाल ही में हुए हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया।


उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के खुलासे के बाद अपराधियों के दिल में कानून का डर बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर नगर के व्यापारी और नागरिक अपने आप को और सुरक्षित महसूस कर रहें है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में आप सभी इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे।


मंच का संचालन कर रहे जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने व्यापारियों से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने व्यापारियों एवं आम जनता से अपील किया कि सभी अपने दुकानों एवं आवास पर हाई मेगापिक्सल के कैमरे इंस्टॉल करवाएं जिससे अपराधियों को पकड़ने में हर संभव मदद मिल सके।

नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि किस तरह पुलिस कर्मियों को अपने परिवारजनों से दूर रहकर भावनात्मक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्हें भी अपने चुनौती भरे कर्तव्यों का निर्वहन करते समय प्रोत्साहन की आवश्यकता पड़ती है और इस तरह के कार्यक्रमों को करने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है।

जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नगर की मुख्य चौराहाओं एवं ओवरब्रिज पर हाई मेगापिक्सल के कैमरे लगवाने की आवश्यकता है जिससे जघन्य अपराधों को रोका जा सके या उनके पर्दाफाश करने में पुलिस को हर संभव मदद मिल सके।

जिला मीडिया प्रभारी कुशाग्र कौशल शर्मा ने कहा कि पुलिस हमारे समाज की रीढ़ है जिले की पुलिस टीम ने हमेशा ही चुनौतियों का डटकर सामना किया है चाहे वह पटेल दंपति हत्याकांड हो या फिर फिरौती का केस या बारिश में घुटने भर पानी में खड़े होकर जाम निकलवाना ही क्यों ना हो जिले की पुलिस की तत्परता और सेवा भावना हमेशा सराहनीय रही है।

नगर क्षेत्राअधिकारी चारु द्विवेदी जी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को व्यापारियों का पूर्ण सहयोग हमेशा से मिलते आया है और आशा जताई की आगे भी मिलकर हम हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। सम्मानित होने वाली टीम में संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क बाजार शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को सादर साधुवाद देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मराज सिंह, सुशील पाठक,हनुमान जायसवाल, गुरविंदर सिंह, विजय कनोडिया, अरविंद जायसवाल, परमेश जैन,प्रशांत जैन,प्रितपाल सिंह, जसकीरत सिंह, शरद जायसवाल, दीप सिंह पटेल, टीपू अली, पंकज कनोडिया, अमित अग्रवाल, तजिंदर पल सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, शिवनाथ मेहता, सूर्या जायसवाल, अर्पण बंका, दिनेश कुमार सिंह,सिद्धार्थ सांवरिया, नागेंद्र मोदनवाल, दिलकरन सिंह, गुरप्रीत सिंह, अंकित गुप्ता, संजय सिंह, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक सोनी, प्रतीक केशरी, कुशाग्र आदि सम्मिलित रहे।

Juhi Khan  के बारे में
For Feedback - juhinewsworld@gmail.com